राज कुमार शर्मा/ स्मार्टफोन निर्माता साउथ-कोरियन कंपनी सेमसंग ने दुनिया का पहला चार-चार कैमरों वाला स्मार्टफोन गैलेक्सी A-9 लांच कर दिया है। यह फोन आपको तीन कलर में देखने को मिल जाता है- पिंक, ब्लू और ब्लैक जो एक अलग कलर कॉम्बिनेशन में मिलता है यहाँ फोन आपको पीछे की तरफ से अगर ऊपर की तरफ नजर डालेंगे तो हल्का और नीचे की तरफ से गहरा रंग मिलता है। साथ ही इसमें आपको पीछे की ओर चार केमरों में पहला 8 मेगापिक्सल F2.4 अपर्चर के साथ 120 डिग्री का वाइड ऐंगल , दूसरा 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो F2.4 अपर्चर के साथ 2x ऑप्टिकल जूमिंग, तीसरा और मेन कैमरा 24 मेगापिक्सल F1.7 अपर्चर के साथ और आखिरी 5मेगापिक्सल का F2.2 अपर्चर मिलता है जो डेप्थ सेंसिेग के काम आता है। साथ ही इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है जो आपको बहुत अच्छी पिक्चर क्वालिटी देता है।
इस फोन में आपको 6.3 इन्च की सुपर अमोलेड डिस्प्ले मिलती है. इसमें आपको 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिल जाती है, जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं। इसमें आपको टाइप-सी पोर्ट के साथ 3800mAh की बैटरी भी मिल जाती है, जो काफी जल्दी चार्ज हो जाती है। साथ ही इसमें आपको फेस अनलॉक और फिंगरप्रिट सेंसर भी मिल जाता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और आरजीबी लाइट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।