राज कुमार शर्मा / स्मार्टफ़ोन निर्माता साउथ कोरीयन कम्पनी सैमसंग ने भारत में अपना पहला ट्रिपल रीयर कैमरा वाला स्मार्टफ़ोन galaxy A7(2018) लांच कर दिया है जो साल 2017 में आए galaxy A7 का ही अपग्रेड वर्जन है। इस फ़ोन में आपको पीछे के ओर तीन कैमरा दिए गए हैं जिसमें पहला कैमरा प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का, दूसरा कैमरा 5 पाँच मेगापिक्सल डेप्थ सेन्सिंग के लिए और तीसरा 8 मेगापिक्सल का 120 डिग्री वाइड ऐंगल के लिए दिया गया है। फ़ोन के सामने की ओर आपको 24 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा मिल जाता है जो LED फ़्लैश के साथ आता है और फ़ोटो की अच्छी क्वालिटी देता है। इसमें आपको 6 इंच का इन्फ़िनिटी डिस्प्ले मिल जाता है। फ़ोन में आपको डेडिकेटेड सिम स्लॉट भी मिलता है जिसमें आप दो सिम और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते है। इसके अंदर 3300mAh की बैटरी मिल जाती है जो क़रीब एक दिन बैकअप दे सकती है। सैमसंग ने इसमें एग्जीनोस 7885 प्रोसेसर दिया है। इसके अंदर आपको फ़ेस अनलोक फ़ीचर भी देखने को मिल जाता है और इसके साइड में फ़िंगरप्रिंट स्केनर दिया गया है।
यह फ़ोन आपको दो वेरिएंट में मिलता है 4gb रैम और 64gb की रोम वाला आपको 23990₹ और 6gb रैम और 128gb रोम वाला वेरीएंट 28990₹ की क़ीमत में मिल जाता है ।