बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज 30 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स पहली बार रिकॉर्ड 50,000 अंकों के पार पहुंचा. प्री-ट्रेड सेशन में अच्छी बढोत्तरी के बाद आज सेंसेक्स 50,002 के स्तर पर खुला. इसके साथ ही आज नेशनल स्टॉक एक्सेंचज पर निफ्टी 50 भी 14,700 अंकों के पार पहुंचा।
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब बीएसई सेंसेक्स 50,000 अंकों के पार पहुंचा है. सेसेंक्स ने 6 साल 8 महीने 5 दिन में 25 हजार से 50 हजार तक के सफर को तय किया है.
वहीं बी एस ई पर आज सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर कारोबार करने वाले सेक्टर्स में ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफ एम सीजी, फार्मा, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पी एस यू और टेक सेक्टर्स शामिल हैं. बैंक निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है.