
- लहरपुर सीतापुर । आज लगभग दो बजे मदनलाल पुत्र हरिनाम नि० बाकरनगर थाना तालगांव जनपद सीतापुर अपनी महिला रिश्तेदार के साथ शारदा नहर के रास्ते से हो कर अपनी मोटरसाइकिल से खीरी जा रहे थे कि गंगुआबेहड़ के सामने स्थित नहर पटरी पर चार अज्ञात बदमाशो दूरा डरा धमाका कर दो मोबाईल रूपये आदि लूट लिए थे जिसके सम्बन्ध मे वादी मुकदमा मदनलाल पुत्र हरिनाम की तहरीर पर मु०अ०स० 505/19धार 392 भादवि पंजीकृत किया गया था अभियग के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया आज दिनांक 08/10/2019को मुखबिर की सूचना पर उ०नि० मुकेश कुमार मय पुलिस टीम ने पोंगलीपुर नहर पुल पर तीन अभियुक्त गण 1 देशराज पुत्र पृथ्वी 2 अवधेश पुत्र रामविलास 3 राजेश पुत्र मुन्ना नि० गण गंगुवाबेहड़ थाना लहरपुर जनपद सीतापुर 4 किशोरी पुत्र सोबरन पासी नि० ददुवापुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर लोगो ने मिलकर एक व्यक्ति व एक महिला से 5000 रूपे व दो मोबाइल लूट लिए थे लूटी गयी एक मोबाइल अभियुक्त देशराज के पास से बरामद हुआ अभियुक्त किशोरी पुत्र सोबरन जो मोके से फरार हो गया की तलाश जारी है पकड़े गये
अभियुक्त गणो को जेल भेज दिया गया है पुलिस टीम की इस सरहानिय कार्य की प्रशंसा करते हुये श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय दूरा टीम को 2000 रुपये पुरस्कार की घोषणा की है !