संतोष नेगी/ चमोली/ चमोली में महिला बाल विकास योजना देहरादून केे द्वारा ओक तसर रेशम उत्पादन चमोली के दूरस्थ गांव ब्लाक पोखरी के नैल ग्राम पंचायत में महेश्वरी देवी व प्रेम सिंह ने तसर रेशम कीटपालन शुरू किया । पहले तो कीटपालन में दिक्कतें आये लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी आज रेशम का उत्पादन शुरू हो गया है तो महेश्वरी देवी ने कहा आज खुशी होती है जब 45 दिनों की मेहनत सफल हो गयी है यह परियोजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक बेहतर विधि साबित हो सकती है।
प्रेम सिंह नेगी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा भी चमोली जिले में उत्तम किसान का सम्मान भी दिया जा चुका है आज उन्होंने एक दूसरी मिसाल कायम कर दिए प्रेम सिंह का कहना है कि रेशम उत्पादन में संस्था ने जो सहयोग दिया है उसी भुलाया नहीं जाता है लॉकडाउन में 45 दिनों की मेहनत को देखकर गदगद हूं
वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी व ग्राम प्रधान नैल संजय रमोला और महिला मंगल दल अध्यक्ष कुसुम देवी ने सराहना की और कहा अगर सरकार ग्रामीणों को सहयोग दें तो ओक तसर रेशम कीटपालन इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर किया जा सकता है
वहीं तकनीशियन लक्ष्मण राणा ने कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व नवीनतम तकनीकों की जानकारी हासिल कर किसान आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकता है। विभाग द्वारा रेशम कीट पालकों के लिए शैड बनाने के लिए तथा अन्य सहायक सामग्री के लिए उपदान प्रदान किया जाता है। प्रत्येक किसान अपने साथ दो-दो लोगों को इस व्यवसाय को अपनाने के लिए प्रेरित करें। जिससे ताकि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रेशम कीट पालन को बढ़ावा दिया जा सके इस अवसर पर जिला समन्वय जीपाल सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह बंजवाल, कुंवर सिंह रावत ग्राम प्रधान संजय रमोला मौजूद थे।