सन्तोषसिंह नेगी / चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध जनपद चमोली में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग मिथिलेश सिंह के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना थराली पुलिस द्वारा ग्वालदम थराली मार्ग पर मच्छीताल में सडक किनारे बनी चाय की झोपडीनुमा दुकान मे छापामार कार्रवाई करते हुए झोपड़ी में गड्डा बनाकर बिक्री करने हेतु छिपाई गई अवैध अंग्रेजी शराब party special whisky मार्का के 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर चाय बेचने वाले दुकानदार सुझान सिंह बिष्ट पुत्र कल्याण सिंह नि0ग्रा0 तलवाडी थाना थराली जनपद चमोली के गिरफ्तार किया गया है ।उक्त ब्यक्ति चाय की दुकान की आड में शराब बेच रहा था अभियुक्त के विरुद्ध थाना थराली में मु0अ0स0- 43/18 धारा-60आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। चमोली पुलिस द्वारा अवैध कार्य विरूद्ध लगातार यह अभियान जारी है